लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार देगी 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी: ADG (L&O)
लखनऊ: लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है। हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है।
ADG जोन ने कहा कि कल लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे।
साथ ही आपको बता दें कि लखीमपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर की घटना समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल है।