सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित, तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू समेत अन्य मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु: दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंग्टन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया।
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित
मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू और अन्य मंत्रियों ने CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने नीलगिरी के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनकी मृत्यु से उत्तराखंड राज्य और पूरे भारत को अपूर्ण क्षति हुई है। वो बहुत सरल और सहज थे। मैं पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
वहीं उत्तराखंड में CDS बिपिन रावत के निधन से उनके पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के भमोरीखाल में लोग दुखी हैं। CDS बिपिन रावत के रिश्तेदार भरत सिंह रावत ने बताया, “ये बहुत दुखद घटना है। वो यहां बचपन में आते थे, जब जनरल बने तब भी आए थे और फिर आने वाले थे। पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”
साथ ही तमिलनाडु फोरेंसिक विज्ञान विभाग की टीम कुन्नूर के कैटरी के पास हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, जहां कल CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई।