Advertisement

आज ही के दिन हुआ था टीपू सुल्तान का निधन, जानें 03 मई की प्रमुख घटनाएं

Share
Advertisement

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 03 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है। 1780-अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई। 1799-मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन। 1818-नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया। 1846-अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया। 1854-भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ। 1896-लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ। 1897-फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई। 

Advertisement

1902-कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का जन्म। 1905-भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म। 1927-अमेरिका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना की गई थी, जिसने ‘ऑस्कर’ पुरस्कार देने शुरू किए। 1931-अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने। 1945-जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया। 1959-पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ।

1975-‘द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई। 1979-श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री 1979 में बनीं। 1980-जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने। 1983-चीन ने परमाणु परीक्षण किया।

1987-अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से सूचीबद्ध हुआ। 1989-अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ। 2003-मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया। 2007-बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न हुई। 2008-विख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज का निधन। 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: रोहित के नाम दर्ज हैं ये रिकार्ड, जो हिटमैन को बनाते हैं सबसे अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *