Advertisement

1 दिसंबर से CNG और PNG समेत कई चीजों की कीमतों में होगा बदलाव, आम आदमी की जेब होगी ढीली!

New Rules From December 2022
Share
Advertisement

New Rules From December 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर कल से शुरु होने वाला है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बदलाव भी होने जा रहे हैं. बता दें कि दिसंबर महीने से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बदल सकता है. इसके अलावे एलपीजी, पीएनजी व सीएनजी की कीमतों में परिवर्तन हो सकता है.

Advertisement

30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर एक दिसंबर से पेंशनधारकों को परेशानी हो सकती है. आपकी रसोई से लेकर बाहर पेट्रोल और सीएनजी पीएनजी तक के दामों में बदलाव देखने को मिल सकते है. माना जा रहा है कि पिछले महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें घटी थी, पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. ऐसे में, उम्मीद है कि रसोई गैस के सिलेंडर इस बार एक दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं.

अक्टूबर महीने के आंकड़ों में खुदरा महंगाई दर में नरमी के संकेत मिले हैं. इसके बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत में पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव की घोषणा कर सकती हैं. हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह एक दिसंबर की सुबह तक ही साफ हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *