Advertisement

कैब में पूरी रात घूमती रही महिला, पैसे देने की बारी आई तो भड़क गई

Share
Advertisement

गुड़गांव से एक दबंग युवती का दबंगई करते हुए एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां सड़क पर हंगामा करती एक महिला दिखाई दे रही है। जी हां  इसे एक फिल्ममेकर और कार्यकर्ता ने शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक महिला कैब वाले को उसके 2000 रुपए देने से इनकार कर देती है। जब पुलिस आती है तो वह उनसे भी भिड़ जाती है और गलत व्यवहार करने लगती है। ये हैरान करने वाला मामला गुड़गांव से सामने आया है।

Advertisement

बतादें वीडियो शेयर करने वाली एक्टिविस्ट ने बताया कि ये घटना हुडा सिटी सेंटर गुड़गांव पर हुई है। ज्योति नाम की महिला ने कल रात 10 बजे इरशाद से कैब किराये पर ली और सुबह 11 बजे तक उसे घुमाती रही। जब पैसे देने की बारी आई तो ड्रामा करना शुरू कर दिया। कैब ड्राइवर ने बताया कि महिला उसे 2000 रुपए का किराया देने से इनकार करने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब उसे उसके पैसे नहीं मिले तो उसे पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि, महिला ने पुलिस पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि वह महिला पहले भी कई कैब ड्राइवर्स के साथ ऐसा कर चुकी है।

आपको बतातें चलें नई वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला न सिर्फ कैब ड्राइवर पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने की बात कह रही है, बल्कि सवाल पूछ रही एक जर्नलिस्ट और पुलिस से भी बहस करती नजर आ रही है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला पुलिस को लताड़ लगाते हुए वीडियो ना बनाने को कह रही है और यह भी कह रही है कि “क्या मैं पागल हूं जो वीडियो बना रहे हो। पब्लिक को उकसा रहे हो।” महिला ने सवाल पूछ रही जर्नलिस्ट को भी नहीं छोड़ा और खरी-खरी सुना डाली।

ये भी पढ़ें: संसद में मणिपुर के मुद्दे पर विस्तृत बयान दें पीएम मोदी: मल्लिकार्जुन खड़गे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *