Advertisement

किरेन रिजिजू के आवास की दीवार पर कैब टकराई, नूंह से था कैब ड्राइवर

किरेन रिजिजू के आवास की दीवार पर कैब टकराई, नूंह से था कैब ड्राइवर..

किरेन रिजिजू के आवास की दीवार पर कैब टकराई, नूंह से था कैब ड्राइवर..

Share
Advertisement

नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी आवास की दीवार पर एक कैब ड्राइवर ने टक्कर मार दी, जिसकी वज़ह से दीवार का एक हिस्सा टूट गया। बीतें दिन 23 अगस्त, यानी बुधवार को, तेज रफ्तार में आ रही एक कैब ने उनके घर की दीवार में टक्कर मार दी। पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। उससे लंबी पूछताछ के बाद पता चला की कैब चालक हरियाणा के नूंह का निवासी है। कैब ड्राइवर का नाम रहीम खान है।

Advertisement

कैब ड्राइवर को घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, फिर उसे खुफिया एजेंसि ने लंबी पूछताछ करके छोड़ दिया। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से नूंह जा रहा था। उसी समय एक बस उसकी कार से टकरा गई, जिससे बचने के लिए कैब ड्राइवर ने किरेन रिजिजू के घर की दीवार की ओर अपनी गाड़ी मोड़ दी थी, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। केंद्रीय मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों में इस घटना से भगदड़ मच गई।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ पहले भी हुआ था हादसा

किरेन रिजिजू की गाड़ी पहले आठ अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। इसके बाद मौके पर तनाव का माहोल फैल गया था। केंद्रीय मंत्री को कार से जल्दी उतारकर सुरक्षाकर्मियों ने दूसरी कार में बैठाया। वहीं अगर दूसरे हादसे की बात करें तो इस दौरान खुफिया एजेंसि अलर्ट मोड़ पर आ गई और लंबी पूछताछ के बाद कैब ड्राइवर को छोड़ा गया।

ये भी पढ़ें – मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहें वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें