Advertisement

तालिबान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी ने की यूएन की टीम से मुलाकात, क्या हुई बात?

Share
Advertisement

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के एक महीना पूरा होने के बाद तालिबान की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ मुलाकात की। तालिबान ने प्रवक्ता सोहैल शाहीन ने इसी संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हक्कानी और अफ़ग़ानिस्तान में यूएन मिशन की प्रमुख डेबरा लायन्स और उनकी टीम के बीच देश में मानवीय मदद पहुंचाने को लेकर बात हुई है।

Advertisement

शाहीन के अनुसार हक्कानी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र बिना किसी रोकटोक अफ़ग़ान लोगों की मदद करने के लिए काम कर सकता है। इसके अलावा “दोनों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संपर्क में रहने पर ज़ोर देने की बात भी कही।”

इसके अलावा शाहीन के मुताबिक डेबरा लायन्स ने कहा, “हमारे बीच जो बात हुई है, वो आपके बारे में पिछले 20 सालों से फैलाए जा रहे प्रोपोगैंडा के बिल्कुल विपरीत है, लेकिन इस बातचीत से सकारात्मक संदेश मिल रहे हैं।”

वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी अपनी ओर से एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि यूएन की राजदूत डेबरा लायन ने सिराज हक्कानी से मुलाकात के दौरान “अफ़ग़ान लोगों को ज़रुरत का सामान मुहैया कराने वाले यूएन और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर ज़ोर दिया है और बिना किसी डर या रोकटोक के काम करने देने की मांग की है।”

बयान के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति को सुधारने को लेकर काम पर ज़ोर दिया जा रहा है। साथ ही सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों में आपसी भरोसे की जरूरत है, जिसमें अर्थव्यवस्था की रिकवरी, लगातार काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य अधिकारियों का वेतन और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे दवा और भोजन की उपलब्धता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *