Swami Prasad Maurya: हिन्दी ख़बर पर बोले मौर्य- मैं सरकार बनाता हूं और गिराता भी हूं

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य

Share

यूपी विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बजते ही पार्टियों में सियासी उठापटक जारी है. प्रदेश में नेताओं का दल बदल चल रहा है. योगी कैबिनेट में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से इस्तीफे के बाद अब बागी तेवर दिखा रहे हैं. गुरूवार को मौर्य ने बीजेपी के खिलाफ ट्वीट किया और बीजेपी को सांप और RSS को नाग बताया. आगे मौर्य ने कहा कि मैं स्वामी रूपी नेवला बीजेपी को प्रदेश से खत्म करके ही दम लेगा.

बीजेपी में इस्तीफों की बाढ़

आपको बता दे, कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद प्रदेश बीजेपी में इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई. एक के बाद एक 10 विधायक बागी हो गए. अभी कुछ और मंत्रियों विधायकों के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे हैं. पूर्व श्रम मंत्री के बाद दारा सिंह चौहान और आज आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी को बाय-बाय कह दिया.

हिन्दी ख़बर पर बोले मौर्य-

हिन्दी ख़बर से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि 5 सालों तक दलितों और पिछड़ों की आवाज को पार्टी के सामने उठाया. पार्टी ने लगातार उनकी आवाज को दबाने का काम किया है. पार्टी लगातार दलितों की उपेक्षा करती चली गई. अब मैं सत्ता लाभ के लिए पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं. बल्कि पार्टी को सबक सिखाने के लिए पाला बदल रहा हूं.

मैं सरकार बनाता हूं और गिराता हूं- मौर्य

हिन्दी ख़बर से बातचीत में मौर्य ने कहा कि, वह प्रदेश से बीजेपी को निकालकर ही दम लेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य सरकार बनाता भी है और सरकार गिराता भी है. मौर्य ने हमेशा दलितों और पिछड़ों की आवाज को उठाने का काम किया है. प्रदेश में बीजेपी की बुरी हार दिखाई दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *