Advertisement

सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा और केवी विश्वनाथन ने ली शपथ

Share
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की गई है। इनमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है। वहीं उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन ने भी शपथ ली है। दोनों को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई है।

Advertisement

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एमआर शाह हुए रिटायर

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पिछले सप्ताह 12 मई को और जस्टिस एमआर शाह 15 मई को सेवानिवृत्ति हो गए थे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 34 के मुकाबले 32 हो गई थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 34 रहती है इसमें मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं और 33 न्यायाधीश हैं। आने वाले महीनों में चार और न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिससे अतिरिक्त रिक्तियां सृजित होंगी।

कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के दो नए जज

सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की बेंच में नियुक्त किया गया है जो कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं। वहीं जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से हैं। उन्हें 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

ये भी पढ़ें:Caste-based Survey: बिहार में जातीय जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *