Advertisement

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में अबतक 35 लोगों की मौत, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को सरकारी नौकरी देगी गहलोत सरकार

Jodhpur Cylinder Blast
Share
Advertisement

Jodhpur Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में हुई गैस सिलेंडर ब्लास्ट दुखांतिका में अब तक 35 लोग की मौत हो चुकी हैं. एक दर्जन से ज्यादा अभी भी उपचाराधीन हैं. इनमें से 9 घायल आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों की आवाज आखिरकार सरकार ने सुन ली. इस मामले में रविवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदर्शनकारियों से फोन कॉल पर बातचीत हुई. इस दौरान मृतकों के आश्रितों को 17 लाख रुपए, घायलों को 5 लाख रुपए समेत मृतक के आश्रित सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की मांगों पर सहमति बन गई.

इससे पहले भूंगरा सिलेंडर विस्फोट पीड़ितों के लिए राज्य सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर कई विधायक, सांसद और अन्य नेताओं ने रविवार को शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान के कई जिलों से हजारों लोग इस सर्वसमाज के धरने में शामिल होने पहुंचे थे.

गौरतलब है कि जिले के शेरगढ़ संभाग के भुंगरा गांव में 8 दिसंबर को सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. शादी की तैयारियों के बीच घर में चाय बनाते समय सिलेंडर फट गया था. इस घटना में अभी तक घायल हुए कम से कम 35 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें