Advertisement

Singer Nirvair Singh Death: पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह की मेलबर्न में कार एक्सीडेंट में मौत

Share

मेलबर्न (Melbourne) के उत्तर-पश्चिम में बुल्ला डिगर्स रेस्ट रोड पर 30 अगस्त को तीन वाहन की भयानक टक्कर में निर्वीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।

Nirvair Singh Death
Share
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उबर नहीं पाई कि इसी बीच एक और पंजाबी सिंगर की मौत की खबर सामने आ गई है। मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह (Singer Nirvair Singh) का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। मेलबर्न (Melbourne) के उत्तर-पश्चिम में बुल्ला डिगर्स रेस्ट रोड पर 30 अगस्त को तीन वाहन की भयानक टक्कर में निर्वीर सिंह की दर्दनाक मौत (Nirvair Singh Death) हो गई।जानकारी के मुताबिक यह हादसा दूसरी कार के चालक द्वारा गलत तरीके से चलाने के कारण हुआ। हादसा इतना भयानक था कि निर्वैर की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

निर्वैर सिंह सिंगिंग करियर को संवारने के लिए 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हुए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच करना शुरू कर दिया है और घटना के बारे में विस्तार से बताया है। फिलहाल इस दौरान एक पुरुष और महिला को दुर्घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें मेलबर्न में रहने वाले सिंगर निर्वैर को एलबम माई टर्न के गाने ‘तेरे बिन’ से प्रसिद्धि मिली थी।

सिंगर निर्वैर के साथ अपना सिंगिग करियर शुरू करने वाले पंजाबी सिंगर और उनके करीबी दोस्त ने इस घटना की जानकारी देते हुए पोस्ट किया और लिखा, ‘निर्वैर भाई मैं यह सुनकर अभी-अभी उठा। हमने एक साथ टैक्सी चलाई, और हमने पहली बार एक ही एल्बम में एक साथ गाया।  मुझे पता है कि तुम काम में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन हर बार मेरी उपलब्धि के बारे में मुझे फोन करते थे और आपकी आखिरी कॉल आपके सिंगिंग में वापसी के संबंध में था। 

आपको बता दें कि निर्वैर ने ‘माई टर्न’ एल्बम के गाने ‘तेरे बिना’ से प्रसिद्धि प्राप्त की थी। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री को कई पॉपुलर गाने दिए है। उन्होंने 3 साल पहले आखिरी गाना गाया था। निर्वैर का सड़क हादसे में निधन (Nirvair Singh Death) हो जाने की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है। वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/sidhu-moosewala-death-punjabi-singer-sidhu-moosewala-shot-dead/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें