सुप्रीम कोर्ट से बिलकिस बानो को झटका, SC ने दोषियों की सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए जल्द पीठ गठित करने से किया इनकार

Bilkis Bano case: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बिलकिस बानो को झटका लगा है। SC ने बिलकिस बानो की उस याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने 11 दोषियों की सजा में छूट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए जल्द पीठ गठित करने की मांग की थी। बिलकिस की तरफ से पेश वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि मैं इस मामले में पुनर्विचार याचिका पर नहीं बल्कि रिट याचिका के मसले को रखना चाहती हूं.
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की एक पीठ ने बिलकिस बानो की ओर से पेश वकील शोभा गुप्ता से आग्रह किया है कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक और पीठ गठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि याचिका को सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन कृपया एक ही बात का बार-बार उल्लेख न करें।