Advertisement

विपक्ष की बैठक में मंगलवार को शामिल होंगे शरद पवार: मल्लिकार्जुन खरगे

Share
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से बात हुई है और वह बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में मंगलवार को शामिल होंगे। खरगे से यहां जब पवार के बैठक में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” मैंने उनसे बात की है।

Advertisement

आज से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। वह इसके लिए मौजूद रहना चाहते हैं। विपक्ष की बैठक में कल शामिल होंगे। ” उन्होंने कहा, ” कोई समस्या नहीं है सभी नेता बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।” खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह “एक अकेला सब पर भारी” की बात करते थे, लेकिन 29-30 दिनों से गठबंधन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी ? ” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारा जो गठबंधन है, वह तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है।

उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर धमकाना। ” उन्होंने कहा, “पर हम निडर है, उनकी साज़िशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज़ उठाएँगे।” 

ये भी पढ़ें:Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली बड़ी कामयाबी, जानें उनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें