Advertisement

विकास की योजनाओं को बढ़ाने के लिए सुरक्षा का माहौल आवश्यक: CM योगी

Share
Advertisement

बाराबंकी:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि जनपद बाराबंकी से जुड़े हुए आप सभी उपस्थित भाइयों-बहनों को विकास की इन परियोजनाओं के लिए मैं हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि आज इस जनपद में लगभग 500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम एक साथ संपन्न हो रहा है।

Advertisement

जनपद बाराबंकी हमारे लिए दो नजरिए से महत्वपूर्ण: CM

CM ने कहा कि महादेवा की इस पावन भूमि पर मैं विकास की परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटन विकास की इन सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं व अभिनंदन करता हूं। बाराबंकी के प्रगतिशील किसानों में एक अग्रणी नाम श्री रामशरण वर्मा जी का है। केन्द्र सरकार ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। जनपद बाराबंकी हमारे लिए दो नजरिए से महत्वपूर्ण है। पहला, रामराज्य की धरती बाराबंकी से प्रारंभ हो जाती है, यह रामराज्य का द्वार है। दूसरा, यहां के किसानों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से कृषि क्षेत्र को एक नई ऊंचाई प्रदान की है।

विकास ही हमारे जीवन को सुख और समृद्ध बनाने में सहायक: मुख्यमंत्री

जनता को संबोधित करते हुए सीएम बोले कि विकास की इन योजनाओं के माध्यम से ही हमारे जीवन में व्यापक बदलाव और आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है। यह विकास ही हमारे जीवन को सुख और समृद्ध बनाने में सहायक होगा। जनपद बाराबंकी में आज विकास की लगभग 150 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास होने के साथ ही यहां पर Britannia की बिस्किट और बेकरी की एक इकाई का शिलान्यास भी संपन्न हुआ है, जिसकी लागत 340 करोड़ है।

सब कुछ यूपी में था। बस कमी थी पहल की, इच्छशक्ति की: UP CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ यूपी में था। बस कमी थी पहल की, इच्छशक्ति की, ईमानदारी और पारदर्शिता की। इस कमी को दूर कर भाजपा सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में साबित किया कि आज प्रदेश में अगर किसी नौजवान को रोजगार मिलता है तो बिना किसी सिफारिश के मिलता है। नौजवान पलायन ना करें, इसके लिए सरकारी नौकरी के साथ-साथ उनकी पसंद का रोजगार उनके गांव में मिले, इसके लिए पिछले सरकार को काम करने की जरूरत थी। विकास की योजनाओं को बढ़ाने के लिए सुरक्षा का माहौल आवश्यक है। निवेश और रोजगार के लिए सुरक्षा चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *