Advertisement

Sawan 2022: सावन के महीने में इन उपायों से शिव होगें प्रसन्न, जानें कौन से हैं वो उपाय

Sawan 2022
Share
Advertisement

Sawan 2022: हिंदू धर्म में सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। शिव के भक्तों के लिए यह महीना काफी खास और पवित्र माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से अधिक लाभ मिलता है और सारी मनोकानाएं पूरी होती रही। इन उपायों को करने से आप शिव जी सावन में आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं।

Advertisement

सावन के महीने में इन उपायों से शिव होगें प्रसन्न

– अगर आप शिव जी को एक कलश शीतल जलधारा भी सच्चे मन से समर्पण करते हैं तब भी भोलेनाथ प्रसन्न कर देती है। यानी कि सावन के पावन महीने में अगर आप रोजाना शिवलिंग पर शीतल जल अर्पित करेंगे तो उससे भी शिव जी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।
– शिव जी को बेलपत्र अत्यंत ही प्रिय है अगर आप रोजाना एक बेलपत्र भी उन पर चढ़ाएंगे तो भी वो जल्द प्रसन्न हो जाएंगे।
– बेलपत्र के अलावा भोलेनाथ को धतूरा और बेर भी अधिक प्रिय होता है। इसे भी शिवलिंग पर चढ़ाकर आप भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं।
– दूध, दही, चीनी, घी, शहद और गन्ने का रस श्रद्धापूर्वक अर्पित करें। ऐसा करने से भी आपको मनचाहा वरदान मिलेगा।
– हर रोज सुबह शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाये। पंचामृत पांच तत्वो से मिलकर बनता है दूध , दही, शक्कर, घी और शहद ।
– भगवान शिव को प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल और काला तिल चढ़ायें।
– शाम को शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाये। अगर आपको धन,संपत्ति चाहिए तो हर रोज सुहब शिवलिंग को चावल चढायें।
– प्रतिदिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ‘ऊँ नम:शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।
– विवाह में अगर अड़चन आ रही हैं तो प्रतिदिन शिवल्रिग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाये इससे विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जायेगी।
– भगवान शिव पर जौ अर्पित करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

कब से शुरू हो रहा सावन का पवित्र महीना?

इस बार सावन 14 जुलाई यानि आज से से आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा इस बीच कुल चार सोमवार के व्रत पड़गें और इसके बाद सावन का महीना समाप्त हो जाएगा। एक खास बात ये भी है कि जो लोग पूर्णिमा के हिसाब से सावन का व्रत रखेंगे उन्हें केवल 4 सोमवार के व्रत रखने होंगे और जो लोग संक्रांति की गणना से व्रत रखेंगे, उनको 5 सोमवार के व्रत रखने होगें क्योंकि इस बार भाद्र माह की संक्रांति 17 अगस्त को है, इसलिए ये लोग 15 अगस्त को आखिरी सोमवार का व्रत रखेंगे।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *