Advertisement

समीर वानखेड़े को मिली क्लीन चिट, जन्म से नहीं थे मुस्लमान

Share
Advertisement

एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जब ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया, तो उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए गए थे। जिसकी जांच ‘जाति जांच समिति’ ने पूरी कर ली है। इस जांच में समीर को क्लीन चिट मिल गई, साथ ही ये भी माना गया कि वो जन्मजात मुस्लिम नहीं थे।

Advertisement


दरअसल समीर वानखेड़े की मां जाहीदा मुस्लिम थीं, जबकि उनके पिता दलित थे। जब आर्यन केस सामने आया, तो बहुत से दलित संगठनों ने वानखेड़े की जाति पर सवाल उठाए थे। साथ ही जाति जांच समिति से इसकी शिकायत भी की। इसके बाद वानखेड़े ने भी समिति को अपने दस्तावेज दिखाए थे। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान नहीं थे। ये भी साबित नहीं हुआ कि उन्होंने अपने पिता के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया था। समिति के मुताबिक ये साबित हो गया है कि वे महार -37 अनुसूचित जाति के थे।

वानखेड़े ने दी सफाई

वानखेड़े ने सफाई में कही थे ये बात जब मामला गर्माया तो समीर वानखेड़े ने कहा था कि उनके पिता ज्ञानदेव काचरूजी वानखेड़े आबकारी विभाग में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में रिटायर हुए, जो हिंदू थे। वहीं उनकी मां मुस्लिम थीं, लेकिन उन्होंने सच्ची भारतीय परंपरा में एक समग्र, बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखा।

2006 में उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत एक नागरिक विवाह समारोह में डॉ शबाना कुरैशी से शादी की, लेकिन 2016 में उन्होंने सिविल कोर्ट से तलाक ले लिया। फिर वो 2017 में शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर के साथ शादी के बंधन में बंधे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *