समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज, PM मोदी और सीएम योगी ने इस खास अंदाज में दी बधाई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में पार्टी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लखनऊ से इटावा तक जश्न का माहौल है। लखनऊ में जगह-जगह पर मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने होर्डिंग और बैनर लगाए हुए हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा। अपने बधाई संदेश में दोनों नेताओं ने मुलायम सिंह की लंबी उम्र की कामना की। CM योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई
मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन के खास दिन पर पीएम मोदी ने उन्हें विश करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।