Advertisement

Salman Khurshid ने अपने ‘राम’ वाले बयान पर मारा यू-टर्न, अब कहा ‘रावण के रास्ते पर चल रही है बीजेपी’

Share
Advertisement

 कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हाल ही में राहुल गांधी की तुलना ‘भगवान राम’ से कर दी थी । उनके इस बयान पर जबरदस्त बवाल खड़ा हो गया । अब सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर पलटी मार ली है ।

Advertisement

अब सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी राम नहीं हैं, बल्कि बीजेपी रावण के रास्ते पर चल रही है । उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं लेकिन वह भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं । बीजेपी कह रही हैं कि आपको उस पर चलने का अधिकार नहीं है । हमें आपत्ति है क्योंकि वो रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।”

वहीं इससे पहले सलमान खुर्शीद से एक सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी को दिल्ली में ठंड क्यों नहीं लग रही है । इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि, “राहुल गांधी अलौकिक हैं । जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं तो वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं । वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी ‘तपस्या’ कर रहे हैं।”

सलमान खुर्शीद ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और राम यात्रा की तुलना करते हुए कहा, “भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है । अब राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।” उनका मतलब था कांग्रेस कार्यकर्ता ‘भरत’ की तरह हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने खुर्शीद की आलोचना की और तीखा वार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें