साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर से दबोचा

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें कि दिल्ली के शहबाज डेयरी इलाके में साहिल नाम के लड़के ने 16 वर्षीय साक्षी नाम की लड़की की चाकू मार- मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि नाबालिग युवती के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिस वक्त इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त ये पूरी घटना पास में लगे एक कैमरे में कैद हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक नाबालिग युवती को पहले चाकू से गोंद रहा है। वह एक के बाद एक लगातार युवती पर चाकू से वार कर रहा है। आरोपी लड़के का इतने में भी मन नहीं भरा तो चाकू मारने के बाद पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस वीडियो को देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस इस वीडियो संज्ञान में लेते हुए मामले की तफ्शीश में जुट गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान की और आरोपी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है।