भारत की हार में भी रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें

India's Rohit Sharma celebrates after scoring a century (100 runs) during the 2019 Cricket World Cup group stage match between Bangladesh and India at Edgbaston in Birmingham, central England, on July 2, 2019. (Photo by Dibyangshu Sarkar / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)
भारत और बांग्लादेश के साथ हुए मैच में भले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने निराश किया और भारत हार गई है, लेकिन इसी मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल जीतने का काम किया है। उन्होंने जिस तरह के साहस दिखाया उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल होने के बावजूद रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए अपने साहस का परिचय दिया और इस दौरान उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। हालांकि वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। आईए जानते हैं क्या है रिकॉर्ड
रोहित वनडे मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सबसे पहले 1982 में मदन लाल ने इंग्लैंड के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा अब तक जेपी यादव, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार ने भी इस नंबर पर खेलते हुए वनडे मैच में अर्धशतक लगाए हैं।