Raipur Nagar Nigam: आज होगा बजट पेश, मिल सकती है बड़ी सौगात

रायपुर (Raipur) राजधानी वासियों को आज एक बड़ी सौगात मिल सकती है। नगर निगम (Nagar Nigam) की सामान्य सभा सुबह 11 बजे मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चौथे तल पर शुरू होगी। इस सामान्य सभा की शुरूआत में एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। इसके बाद रायपुर के महापौर एजाज ढेबर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद वार्षिक बजट समेत कई मुद्दों पर चर्चा एवं विचार- विमर्श किया जाएगा।
वहीं, इस बजट पर विपक्ष ने बड़ा आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि बजट के साथ 27 विषयों का जो एजेंडा महापौर परिषद का है, उसमें विकास से संबंधित विषयों का कोई अता-पता नहीं है। पिछले साल बजट सत्र में महापौर ने जो झुठे वादे किए थे, वे एक साल बीत जाने के बाद भी पूरे नही हुए। सामान्य सभा को लेकर भाजपा पार्षद दल की एक बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 27 पार्षद मौजूद थे।
भाजपा के इस बैठक में पार्षदों का कहना है कि सदन में हम पुरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। बजट के साथ 27 विषय के एजेंडें में शहर के विकास से संबंधित कोई नहीं है। सड़क, बिजली, पानी के साथ- साथ लोग गंदगी और मच्छरों से परेशान हैं और जनता महापौर को खोज रही है।
ये भी पढ़े: तुला और कुंभ राशि वालों को मिलेगी सफलता, मिथुन, कर्क और सिंह राशि वाले जल्दबाजी न दिखाएं