Delhi News: दिल्ली में आप को बड़ा झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

Delhi News
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।
Delhi News: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। एक के बाद एक पार्टि को बड़े झटके लग रहे हैं। केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। वह पटेल नगर से विधायक हैं।
राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है। राजकुमार आनंद भी लंबे वक्त से प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर रहे हैं। हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी। ईडी ने आनंद से जुड़े ठिकानों पर नवंबर 2023 में छापेमारी भी की थी। उन्होंने मंत्रीपद और आम आदमी पार्टी छोड़ने से पहले कहा कि आज बहुत व्यथित हूं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बंगाल में ममता पर बरसे अमित शाह, संदेशखाली घटना पर दिया बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप