Advertisement

Rahul Hatyakand में खुलासा, हत्यारों ने आपस में किया मौत का सौदा, जानिए कैसे ? रची साजिश

Share
Advertisement

नई दिल्ली। फरीदाबाद के छांयसा में हुए राहुल हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या की साजिश मुख्य आरोपी अजय ने रची थी। अजय को मृतक राहुल का एक युवती से बात करना पसंद नहीं था। वारदात में शामिल अन्य युवकों को अजय से कोई मतलब नहीं था। वे एक सौदे के तहत राहुल को मारने आए थे। सौदा था एक दूसरे के दुश्मनों को खत्म करने में एक दूसरे का साथ देने का। राहुल की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पांच और हत्याएं करने वाले थे। आरोपियों को पता था कि सरेआम गोली चलाने का बाद वह ज्यादा दिन तक फरारी नहीं काट पाएंगे। ऐसे में वह जल्दी ही अपने अगले कांड को अंजाम देने की फिराक में थे। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि यदि क्राइम ब्रांच कुछ दिनों की और देरी करती तो आरोपी कई और लोगों की जान ले सकते थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी रोहित का गांव में ही एक युवक से झगड़ा था। वह उसकी हत्या करना चाहता था। 

Advertisement

इधर राहुल उर्फ ब्रह्मचारी के घर पर करीब छह माह पहले गांव टिटोली में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ हमला किया था। उसके बाद से ही राहुल वारदात में शामिल चार युवकों की हत्या की योजना बना रहा था। टीम नहीं होने के कारण वह वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहा था। 

कॉलेज से ही युवती को पसंद करता था अजय
जिस युवती के लिए अजय ने छांयसा निवासी राहुल की हत्या को अंजाम दिया, वह गोहाना कॉलेज में अजय के साथ पढ़ती थी। वहीं से दोनों ने बी फार्मा किया था। कॉलेज के बाद युवती की नौकरी अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में लग गई। इधर अजय ने अपने गांव में खुद का मेडिकल स्टोर खोल लिया।

अजय युवती को पसंद करता था। युवती और अजय दोनों ही अविवाहित हैं। राहुल की शादी हो चुकी थी। उसकी दो बेटी हैं। गांव में ही हॉस्पिटल होने के कारण उसकी अस्थायी नौकरी लग गई थी। राहुल युवती के करीब आ रहा था। इस बात का पता जब अजय को लगा तो वह सहन नहीं कर सका। 

31 मार्च को राहुल को नौकरी से हटा दिया गया था। इसके बाद भी वह युवती के संपर्क में था।  घटना से करीब बीस दिन पहले अजय ने गांव के पास ही एक कमरा किराए पर लिया और राहुल के बारे में जानकारी एकत्रित करने लगा। 19 तारीख को उसने साथियों के साथ राहुल के घर की रेकी की और दो दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी।  

ज्ञात हो कि गांव छांयसा में 21 जुलाई को राहुल (24) की हत्या कर दी गई थी। आरोपी सात दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। क्राइम ब्रांच डीएलएफ, बदरपुर बॉर्डर व सीआईए 65 की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात सोनीपत के गांव खरखौदा से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव भैंसवाल निवासी अजय (27) , सोनीपत के गांव रीढाऊ निवासी पदम (22), रोहतक के गांव बालयान निवासी राहुल उर्फ ब्रह्मचारी (25) और रोहतक के गांव खरैटी निवासी रोहित उर्फ केडी (22) के रूप में हुई है। आरोपी अजय हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *