आर अश्विन का रिकॉर्ड हुआ ब्रेक, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लायन ने दक्षिण अफ्रीका पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दूसरी पारी में कायल मेयर को आउट करते ही अश्विन को पछाड़ दिया। अब उनके नाम 446 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वहीं अश्विन के नाम 442 टेस्ट विकेट हैं। इस खास रिकॉर्ड के साथ ही नाथन लायन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।