Advertisement

पंजाब: पाक ने फिर की सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश, BSF महिलाओं ने फेल की गुस्ताखी

Share
Advertisement

एक बार फिर पाक ने गुस्ताखी करते हुए भारत की पंजाब सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश लेकिन हमेशा की तरह हमारे देश के BSF जवानों ने अपनी ताकत का सबूत देते हुए पाक की नाकाम कोशिशों के निस्तनाबूद कर दिया। खास बात ये रही पाक के मिशन फेल करने में दो महिला BSF ने भी अपनी बहादुरी का नमूना पेश किया। ड्रोन के साथ-साथ BSF ने हेरोइन की खेप भी बरामद की है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advertisement

पाक ने ये गुस्ताखी सोमवार को रात 11 बजे की अमृतसर के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आने वाले BOP दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर में ड्रोन की मूवमेंट को BSF की महिला कांस्टेबल प्रीति और भाग्यश्री ने सबसे पहले नोटिस किया क्योंकि उस दौरान वही दोनों राउंड पर थीं दोनों ने तुंरत एक्शन मोड में आकर 25 राउंड फायर किए कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इलाके में सर्च किया गया तो खेतों में एक हैक्साकॉप्टर चाइना मेड ड्रोन बरामद मिला, जिससे हेरोइन की खेप बंधी थी।

BSF के जवानों ने हेरोइन के पैकेट को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल सुरक्षा कारणों से पैकेट को अभी खोला नहीं गया। पैकेट खोलने व जांच के बाद उसमें मिलने वाली हेरोइन की मात्रा के बारे में स्पष्ट कहा जा सकता है। बता दें ये वही इलाका है जहां 25 नवंबर को पाक ने रात दो बजे बॉर्डर पर अपने मकसद को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन भेजे थे लेकिन BSF ने पाक के मनसूबो को नाकाम करते हुए 2.20 किग्रा हेरोइन, 8 पिस्तौल भी इसी इलाके से बरामद की थीं।

वहीं बहादुरी का काम करने के लिए महिला जवान प्रीति और भाग्यश्री को सम्मानित करेगी। BSF के उच्चाधिकारियों का कहना है। यह पहला मामला है, जब महिला जवानों ने ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर असंभव काम को संभव कर दिखाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें