Advertisement

पंजाब में मान सरकार ने लॉन्च किया आशीर्वाद पोर्टल, अब लड़कियां शादी के लिए ले सकेंगी इस योजना का लाभ

Aashirwad Portal punjab
Share
Advertisement

Punjab Hindi News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Punjab government) लगातार जनता के लिए काम कर रही है। हाल ही में पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में ऑनलाइन आशीर्वाद पोर्टल लॉन्च (Aashirwad Portal punjab) किया। अब लड़कियां शादी के लिए घर बैठे ही आर्थिक मदद के लिए सरकार के पास आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगी।

Advertisement

पंजाब में मान सरकार ने लॉन्च किया आशीर्वाद पोर्टल

इस मौके पर मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस (Aashirwad Portal punjab) पोर्टल से आवेदन करने वाली लड़कियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सीधा आर्थिक लाभ मिल सकेगा। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि दिसंबर 2022 तक आशीर्वाद योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रखा जाएगा, लेकिन जनवरी 2023 से इस योजना के लाभ के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा।

लड़कियों को निष्पक्ष तरीके से मिल सकेगा सीधा आर्थिक लाभ- मंत्री डॉ. बलजीत कौर

उन्होंने कहा कि इससे पहले कई लोग उन्हें स्लिप दिखाकर कहते थे कि उन्होंने आवेदन किया, लेकिन सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिला। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा से लड़कियों को इस झंझट से छुटकारा मिलेगा। पोर्टल पर आवेदन करने के समय अर्जी स्वीकार होने या किसी कारणवश नहीं होने की जानकारी तुरंत दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें