Advertisement

बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, बोलीं- हमारी सरकार आएगी तो किसानों का किया जाएगा पूरा कर्जा माफ

Share
Advertisement

बुंदेलखंड: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बुंदेलखंड में जनसभा को संबोधित किया।

Advertisement

प्रियंका गांधी के संबोधन की बड़ी बातें….

जिन-जिन ने कोरोना के समय बिल भरा है उनका बिजली बिल माफ किया जाएगा।
हमने छुट्टा जानवरों के लिए छत्तीसगढ़ के मॉडल को लागू करने का प्लान बनाया है।
हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगें।
हमने ये भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगें।

हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो10 लाख तक सरकार इलाज कराएगी: प्रियंका गांधी

  • चुनाव के लिए बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं।
  • मैं आपसे ये कहने आयी हूँ अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है तो आपके लिए क्यों नही।
  • अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नही।

मैं आपसे पूछती हूँ कि आप अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार है कि नही हाथ उठाकर बताइए

  • सरकार के पास कोई योजना नही बुंदेलखंड के लिए।
  • आप पूछिये कि यहाँ के पान के लिए क्या योजना है।
  • भवर सागर के लिए क्या योजना है।
  • पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानय लोगों को कुछ नही मिल रहा।
  • आपने देखा कि अधिकरौओं ने वसूली गैंग बना रखे हैं।
  • कबरई के एक ब्यापारी को वसूली में मार दिया।
  • यहाँ के पर्यटन को बर्बाद कर दिया।
  • यहां के संसाधनों पर पहला हक आपका है यहां के लोगों के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *