Advertisement

दिल्ली-NCR में फिर प्रदूषण का स्तर बेहद ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज, GRAP पर से फिर हटा प्रतिबंध

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे और धूंध की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी की हवा काफी गंभीर स्थिति में बनी हुई है। इसके चलते यहां तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। फिलहाल सभी गैर जरूरी निर्माण व तोड़-फोड़ कार्यों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में रविवार को AQI 407 दर्ज किया गया। वहीं एनसीआर के अन्य शहरों का औसत एक्यूआई भी 300 से ऊपर रहा। ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक 410 औसत AQI दर्ज हुआ। 

Advertisement

ग्रेप पर से फिर प्रतिबंध हटा

दिल्ली की हवा चार नवंबर के बाद फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। फिलहाल राजधानी की औसत AQI 447 दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 14 नवंबर को ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाने का फैसला लिया था। अब 20 दिन बाद ही फिर इसे लागू करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *