Advertisement

चुनावी चेकिंग में पुलिस ने वैन से बरामद किये पांच करोड़ कैश, इनकम टैक्स कर रही है जांच

चेकिंग
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में इलेक्शन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वैन में पांच करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। बता दें ये कैश काकादेव एरिया में सीएमएस कंपनी की गाड़ी बरामद किया गया। हालांकि कंपनी का कहना है कि ये कैश बिजली कंपनी केस्को का कलेक्शन है, जिसे बैंक ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को कलेक्शन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले है।

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से सिक्योरिटी वाहन में 1 करोड़ 74 हजार की नकद बरामद की है। सिक्योरिटी वाहन में चार कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारियों का कहना है कि ये पैसा एटीएम में ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस को उनके पास से कोई कागजात नहीं मिले। इसके साथ कानपुर में एक प्राइवेट व्हीकल में 6 लाख रुपये कैश मिले। अब तीनों मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच चुकी है।  

डीसीपी मूर्ति ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से सात करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है। मौके पर कोई कागजात नहीं मिले हैं। हमने इनकम टैक्स को जानकारी दे दी है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें