Aligrah: झोलाछाप नर्स के इलाज से महिला की मौत

Death

Death

Share

Aligrah: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ से झोलाछाप नर्स के चलते एक महिला के मौत की ख़बर सामने आई है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आज(21 नवंबर)शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई।

Aligrah:

घटना अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र अंतर्गत गांव हरदोई का है। जहां एक झोला छाप नर्स के उपचार से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतका के भाई राजू ने बताया कि मृतका का नाम रेखा है। उन्होंने बताया कि 11 दिन पहले रेखा को एक बच्चा पैदा हुआ था। जिसका इलाज झोलाछाप नर्स द्वारा किया जा रहा था। डिलीवरी के दौरान झोला छाप नर्स ने गलत टांके लगा दिए थे। जिसके बाद रेखा को इन्फेक्शन होता गया।

सोमवार (20 नवंबर) शाम जब रेखा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तब उक्त नर्स ने उपचार के बाद अलीगढ़ जेएन मेडिकल में भर्ती कराने की सलाह दी। राजू ने बताया कि वह भर्ती करने के लिए जेएन मेडिकल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बहन की मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kausambi: रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें