भारत के 71 हजार योग्य छात्रों को पीएम मोदी के अनोखा तोहफा देने की क्या है खास वजह

देश के प्रधानमंत्री ने देश के योग्य युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए एक बार फिर से विशेष कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के 71 हजार युवाओं के सपने को आज पंख लगने वाले हैं, क्योंकि रोजगार मेले (PM Modi Rozgar Mela) के तहत आधिकारिक तौर पर आज उन्हें ऑफर लेटर मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ (PM Rojgar Mela 2023) के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।