विराट के विकेट पर बवाल: शून्य पर LBW हुए कोहली, DRS के बाद दिखे नाराज, गुस्से में पटका बैट
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला कप्तान विराट कोहली के शून्य पर LBW आउट होने का है।
मुंबई टेस्ट के पहले दिन 80 रनों के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। लेकिन एजाज पटेल की गेंद पर अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दे दिया।
जिसके तुरन्त बाद कोहली ने DRS लिया। रिप्ले में गेंद बैट से टकराती हुई नज़र आ रही थी लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे पैड से टकराता हुआ समझा और कप्तान कोहली डक आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए।
कोहली ने बाउंड्री पर पहुंचकर गुस्से में अपना बल्ला पटक दिया।
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल 80 के स्कोर पर आउट हो गए थे।
विराट-पुजारा के शून्य पर आउट होने के इंट्रेस्टिंग फैक्ट
विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला डक था। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा अब तक 10 बार डक आउट हुए हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वो पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं।
इससे पहले भी दोनों बैटर एक ही टेस्ट इनिंग में साल 2014 और 2018 में आउट हुए थे।
2014 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट के दौरान जब ऐसा हुआ था, तब वो मैच भारत हारा था। इसी तरह 2018 में ऑस्ट्रेलिया के MCG ग्राउंड पर भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन तब भारत ने जीत दर्ज की थी।