
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने सूरत में रोड शो किया जिसके बाद शहर को 3400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
व्रत में सूरत आना मेरा सौभाग्य
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नवरात्रि के व्रत में सूरत आना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नवरात्रों के दौरान उनका सौभाग्य है कि वहां पहुंचे। पीएम ने सूरत को श्रमिक शहर बताया। पीएम ने आगे बढते हुए कहा कि आज दुनिया में सूरत सबसे तेजी से विकसित हो रहा है साथ ही देश के स्वच्छ शहरों में भी हम सूरत का नाम गर्व से लेते हैं। उन्होंने एयरपोर्ट मंजूरी में देरी के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा। वहीं, अब प्रधानमंत्री भावनगर जाएंगे। जिले के लोगों को 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।