Advertisement

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, सूरत को 3400 करोड़ की मिली सौगात

Share

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। पहले दिन उन्होंने सूरत में रोड शो किया जिसके बाद शहर को 3400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।

pm modi in gujrat
Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने सूरत में रोड शो किया जिसके बाद शहर को 3400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Advertisement

व्रत में सूरत आना मेरा सौभाग्य

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नवरात्रि के व्रत में सूरत आना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नवरात्रों के दौरान उनका सौभाग्य है कि वहां पहुंचे। पीएम ने सूरत को श्रमिक शहर बताया। पीएम ने आगे बढते हुए कहा कि आज दुनिया में सूरत सबसे तेजी से विकसित हो रहा है साथ ही देश के स्वच्छ शहरों में भी हम सूरत का नाम गर्व से लेते हैं। उन्होंने एयरपोर्ट मंजूरी में देरी के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा। वहीं, अब प्रधानमंत्री भावनगर जाएंगे। जिले के लोगों को 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *