Farmer Protest: हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, ​14 दिन बाद हटी पाबंदी

Share

Farmer Protest: किसानों द्वारा एमएसपी समेत विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किए जाने वाले प्रदर्शन (Farmers Protest पर थोड़ा ब्रेक लग गया है. किसानों के दिल्ली कूच का प्लान फिलहाल कुछ दिन के लिए टल गया है. वहीं रविवार को किसान नेता ने मीडिया को आगे की रणनीति के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के 13वें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO पर चर्चा होगी. इसके बाद शाम को किसानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद 26 फरवरी को वे बॉर्डर पर पुतला दहन करेंगे. और इसके बाद 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM की बैठक होगी.

हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट बहाल

बता दें कि बीते दिन किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. वहीं किसानों द्वारा हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किए जाने वाले प्रदर्शन (Farmers Protest पर थोड़ा ब्रेक लग गया है. जिसके बाद हरियाणा के 7 अंबाला समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. जिसमें कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल है.

WTO पर होगी चर्चा- किसान नेता

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज शंभू और खनौरी में मोर्चों का 13वां दिन है. आज हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे क्योंकि WTO पर चर्चा होगी. हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को WTO से बाहर निकाले. हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा. 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा. 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे। 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा. हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें-Kamal Nath Joining BJP: कमलनाथ को मिला छिंदवाड़ा की जनता का समर्थन, अब क्या फैसला लेंगे MP के पूर्व CM?

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सर्विस लेन पर पाबंदी हटी

किसानों के आनंदोलन के चलते दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सर्विस लेन पर पाबंदी लगा दी गई थी, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं किसानो ने अपने आनंदोलन पर ब्रेक लगा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सर्विस लेन से सीमेंटेड बैरिकेड को हटाना शुरू कर दिया, पुलिस सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में बाकी सर्विस लेन और मुख्य रास्तों पर भी ढील दी जा सकती है. फिलहाल दोनों तरफ केवल एक लेन ही खोली जा रही है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *