Advertisement

PM मोदी ने जापानी पीएम से की मुलाकात, महात्मा गांधी प्रतिमा का किया अनावरण

Share
Advertisement

PM Modi जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा दौरे पर हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा गए हैं। उन्होंने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले यहां फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

Advertisement

महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले यहां फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया को शांति का संदेश भी दिया। पीएम ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। महात्मा गांधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अहिंसा का विचार बढ़ाएगी मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि हिरोशिमा में स्थापित हुई महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के संदेश को बढ़ावा देने वाली है। पीएम मोदी ने इस बात पर भी खुशी जताई है कि उन्होंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष दिया था उसे हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि यहां आने वाले लोग शांति के महत्व को समझ सकें।

ये भी पढ़ें: RBI के फैसले पर CM केजरीवाल ने कसा PM मोदी पर तंज, ‘अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें