Advertisement

‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए PM, शहीद जवानों के परिवार के युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

pm modi in viksit bharat viksit kashmir program in kashmir
Share
Advertisement

PM in Kashmir: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद गुरूवार (7 फरवरी) को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे। PM श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ (Viksit Bharat Viksit Kashmir) कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा ने दावा किया है कि पीएम के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’  कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

6400 करोड़ की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर की जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में पीएम का खास अभिनंदन किया गया।

युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

पीएम ने इस खास मौके पर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को खास तोहफा भी दिया। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवार के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ के लाभार्थियों से भी बातचीत की।

‘शिखरों पर शांति और विकास का ध्वज लहरा रही कश्मीर की वादी’

इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया है। तीन दशकों तक जिस कश्मीर की वादी को आतंकवाद और अलगाववाद से लहूलुहान किया गया था वहां के शिखरों पर शांति और विकास की ध्वज लहलहा रही है।”

ये भी पढ़ें- PM Modi के स्वागत में Kashmir के गायक ने तैयार किया गाना, प्रधानमंत्री को बताया पूरी दुनिया का नेता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *