Advertisement

NCC Rally में पीएम मोदी का दिखा खास अंदाज, जानें संबोधन की बड़ी बातें

PM Modi in NCC Rally
Share
Advertisement

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in NCC Rally) करियप्पा ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) रैली में पहुंचे। इस दौरान PM मोदी ने नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं।

Advertisement

सेना में महिलाओं को मिल रही हैं बड़ी जिम्मेदारियाँ

PM मोदी (PM Modi in NCC Rally) ने कहा मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है। अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों।

PM Modi in NCC Rally: देश अपनी आजादी का मना रहा है अमृत महोत्सव

संबोधित करते हुए पीएम बोले देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जब युवा देश इस तरह के ऐतिहासिक उत्सव का साक्षी बनता है तो उसके उत्सव में अलग ही उत्साह दिखता है। ये उत्साह आज इस मैदान पर भी दिखता है। ये भारत की उस युवा शक्ति के दर्शन हैं, जो हमारे संकल्पों को पूरा करेगी। जिस देश का युवा, राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है, उसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। आज खेल के मैदान में, भारत की सफलता भी इसका एक बड़ा उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें