Advertisement

पेगासस मामला: राहुल गांधी बोले- हमारा एक सवाल, क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं?

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पेगासस मामले में राहुल गांधी का लगातार केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं आज संसद के मानसून सत्र का 8वां दिन है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा जारी है। पेगासस जासूसी कांड, कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तीखे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज भी अपने बयान में कहा कि हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के ख़िलाफ़ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं।

Advertisement

राहुल गांधी ने सरकार से पूछा- पेगासस पर संसद में चर्चा क्यों नहीं?

आगे राहुल गांधी बोले कि इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए। हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?… पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे।

विपक्ष की मांग है कि सरकार पेगासस जाजूसी मामले की जांच कराए

साथ ही उन्होनें सरकार से बोलते हुए कहा कि हम पेगासस पर चर्चा चाहते हैं। सरकार पेगासस पर चर्चा करने से मना कर रही है। स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ ग़लत किया है, स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ ऐसा किया है जो देश के लिए ख़तरनाक है। वरना वे कहते कि आइए और चर्चा कीजिए। संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध बीच राज्यसभा में बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ। विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के जवाब दिए। हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ कर हंगामा करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें