विपक्षी पार्टियां वंशवाद को लेकर चलती है, हम राष्ट्रवाद को लेकर आगे चलते हैं: जे.पी.नड्डा

गोरखपुर: गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में BJP के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा जब मोदी जी कह रहे थे कि मैं तुम्हें एक नहीं 2 वैक्सीन दे रहा हूं, तब यहां के नेता कह रहे थे कि ये BJP की वैक्सीन है, ये मोदी की वैक्सीन है..अब किसकी वैक्सीन लगा के घूम रहे हो? तुमको भी मोदी वैक्सीन लगी है।
आगे उन्होनें कहा चुनाव के दिन अगर सही बटन दब जाए, तो परिवर्तन आ जाता है। सही बटन दबने पर आपको घर मिल जाता है। आपको पानी मिल जाता है। आपके बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में टीचर आने लगे। यही परिवर्तन है। जिन लोगों ने जंगल लगाए और प्रकृति की पूजा की, उनकी तकदीर लगातार बदलती गयी और जिन लोगों ने जंगल काटने का काम किया उन लोगों का व्यक्तिगत रूप से और राजनीतिक रूप से विकास संभव नहीं हो सका।
भाजपा अध्यक्ष बोेले यही उत्तर प्रदेश था कि सूर्यास्त के बाद जाे जहां होता था वह वहीं ठहर जाता था।
बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। जिसका जैसा मन आया उसने वैसा किया।
उन्होनें कहा जब आप चुनाव में जाएंगे तो मतदाताओं के सामने छाती ठोक के कह सकेंगे कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और मुख्यमंत्री योगी जी हैं।