OmicronVariant ने दिल्ली में दी दस्तक, तंजानिया से आए व्यक्ति में मिले लक्षण

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से हड़कंप मचा हुआ है और भारत में भी अब इसने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में पहला केस OmicronVariant का सामने आया है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है।अभी तक 17पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं,6 उनके संपर्क वाले हैं। 12लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है।फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है।
तंजानिया से आए व्यक्ति में मिले लक्षण
साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये ओमीक्रोन मरीज़ तंजानिया से आया हुआ है। उनको हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है।
दिल्ली में मिला OmicronVariant वायरस का पहला मरीज, मरीज़ को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हुई थी
वहीं दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती ओमिक्रोन के पहले मरीज पर बोलते हुए LNJP अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि यह मामला 2 तारीख को आया था। संक्रमित व्यक्ति तंजानिया से हवाई यात्रा कर दिल्ली आया था। इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। मरीज़ को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी है।