नोएडा: लुक्सर जेल में 31 कैदी निकले HIV पॉजिटिव, बंदियों में मचा हड़कंप

Noida Jail: गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेल में बंद 31 कैदियों की एचआईवी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कारागार में शिविर लगाकर बंदियों की जांच हुई थी. जिसके बाद 31 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लुक्सर जेल में 31 कैदी निकले HIV पॉजिटिव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच शिविर में 2650 कैदियों की स्क्रीनिंग के बाद नमूने लिए गए. इसके बाद 31 कैदियों की एचआईवी रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिले है. एचआईवी पॉजिटिव मिले कैदियों को नोएडा के जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर में पंजीकृत करा दिया गया है और इलाज शुरू करवा दिया गया है.
बंदियों में मचा हड़कंप
नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में जेल प्रशासन ने कैदियों का एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज शुरू करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक कैदियों की जांच के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर कारागार में बंद कैदियों के लिए एचआईवी शिविर लगाया गया था. ये शिविर करीब 15 दिनों तक चलाया गया था. जांच शिविर में 2650 कैदियों की स्क्रीनिंग के बाद नमूने लिए गए. इसके बाद 31 कैदियों की एचआईवी रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिले है.