NewTechnology: बुलेट ट्रेन की स्पीड से चल रहा है ये नेट, जानें कितनी रहेगी स्पीड

Share

भारत में 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद से यूजर्स को पहले से तेज इंटरनेट मिलेगा यह बात तो कंफर्म थी। मगर अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि यूजर्स सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का आनंद ले रहे हैं। जी हां भारत में 4G की तुलना में 5G यूजर्स तेज स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि 5G पहले ही कई शहरों में पहुंच चुका है और लाखों यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Airtel को भारत में 5G को लॉन्च किए सिर्फ कुछ ही समय हुआ है। वहीं Reliance Jio बीटा टेस्टिंग कर रहा है और देश में कुछ चुनिंदा यूजर्स 5G नेटवर्क का लाभ उठा पा रहे हैं। नेटवर्क इंटेलिजेंस और इनसाइट्स फर्म Opensignal ने डाटा शेयर किया है कि 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2022 की अवधि के बीच भारत में यूजर्स का 5G एक्सपीरियंस कैसा रहा है।

Opensignal के मुताबिक, 5G नेटवर्क की बदौलत भारत में यूजर्स ने अपने मोबाइल एक्सपीरियंस में जमकर बढ़ोतरी देखी है। ऐसी जानकारी मिली है कि 4G यूजर्स के मुकाबले में 5G यूजर्स को मोबाइल पर औसतन 16.5 गुना तेज स्पीड का लाभ उठा पाए हैं। 5G यूजर्स औसतन 242.1 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 4G यूजर्स 14.7 Mbps की स्पीड इस्तेमाल कर पाएं हैं।

अगर अधिकतम 5G और 4G डाउनलोड स्पीड की बात करें तो 4G  की 59.5 Mbps स्पीड के मुकाबले में 690.6 Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ 5G इंटरनेट 11.6 गुना तेज था। अपलोड स्पीड के मामले में भी 5G, 4G से काफी तेज था। रिपोर्ट में डाटा के मुताबिक, औसत 4G अपलोड स्पीड 3.9 Mbps की तुलना में औसत 5G अपलोड स्पीड 21.2 Mbps थी जो कि 5.4 गुना तेज थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *