NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी राउंड 1 का रिजल्ट आज, ऐसे चेक करें

नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की प्रोविजनल लिस्ट जारी हो चुकी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET Round 1 Allotment Result जारी करेगी। एनईईटी यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2022 (NEET UG Counselling 2022) के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा final allotment result देख सकेंगे।
बता दे, यह रिजल्ट पहले राउंड के लिए जारी किया गया है। ज्ञात हो कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने कल NEET UG Provisional Seat Allotment जारी किया था, और आज फाइनल रिजल्ट जारी होगा। NEET UG Counselling 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स लेटेस्ट अपडेट्स जान लें।
नीट राउंड 1 रिजल्ट आने के बाद अगर आपको लिस्ट में कोई गड़बड़ी लगती है, तो आप तुरंत आज, 21 अक्टूबर 2022 को रात 8 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको DGHS के अंतर्गत MCC को ईमेल के जरिए सूचना दे सकते हैं. ईमेल आईडी है- mccresultquery@gmail.com
ऐसे चेक करें NEET UG 2022 final allotment result
- उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आप UG Medical Counselling पर क्लिक करें
- यहां पेज की दाएं तरफ News & Events में देखें आपको Notice for Final Result of UG 2022 Round 1 नाम का लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही क्रेडेंशियल डालें और रिजल्ट देखें।
बता दें जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट होगी, उन पात्र छात्रों को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।