Advertisement

दुनियाभर में पैर पसार रहा Monkeypox Virus! यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट, इन लोगों को सावधान रहना जरुरी

Share

Monekypox Virus Information: दुनियाभर में कोरोना महामारी से लोग उभरे नहीं थे कि Monekypox Virus ने सबको टेंशन में डाल दिया है। अभी तक यूके, यूएस, यूरोप, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इसके मरीज मिले हैं। लेकिन यह वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। इसके खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Monekypox Virus Information
Share
Advertisement

Monekypox Virus Information: दुनियाभर में कोरोना महामारी से लोग उभरे नहीं थे कि Monekypox Virus ने सबको टेंशन में डाल दिया है। अभी तक यूके, यूएस, यूरोप, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इसके मरीज मिले हैं। लेकिन यह वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। इसके खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत विदेश की यात्रा से लौटकर आए लोगों पर नजर रखने का फैसला किया गया है। इस बाबत यूपी सरकार ने संबंधित विभागों को आदेश दे दिए हैं। हालांकि राहत की बात अभी ये है कि यह बीमारी भारत में अभी नहीं आई है ना ही इसका कोई मरीज अभी तक भारत में मिला है।

Advertisement

Read Also:- कोरोना के बाद अब Monkeypox का खतरा, जानें कैसे फैलता है ये वायरस, 5 बड़े लक्षण

Monkeypox Virus को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों (Monekypox Virus Information) को मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का निर्देश दिया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों को तब तक आइसोलेशन में रहने की जरूरत है जब तक कि रैशेज वाली जगह पर नई त्वचा न निकल जाए या डॉक्टर आइसोलेशन खत्म करने की सलाह न दें। राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सरकार की तरफ से भेजे गए परामर्श में कहा गया है कि जो लोग किसी मरीज के संपर्क में आए हैं, उनकी 21 दिनों की अवधि तक जांच की जाए। इंसानों में मंकीपॉक्स का पहला केस वर्ष 1970 में कॉन्गो में मिला था। आम तौर पर यह वायरस एक प्रकार के बंदर को संक्रमित करता है।

इन लोगों को सावधान रहना बेहद जरुरी

Monkeypox (मंकीपॉक्स) वायरस को लेकर WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इसके कई लक्षणों (Monekypox Virus Information) को बताया है। मंकीपॉक्स वायरस के शुरुआती लक्षणों की बात करें तो इनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकावट होना शामिल हैं। मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण के दायरें में आने के चार से पांच दिन बाद लोगों के चेहरे पर दाने दिखाई देने लग जाते हैं। दाने कभी-कभी चिकनपॉक्स के साथ भ्रमित कर देते हैं। लेकिन संक्रमण अधिक गंभीर होता है तो चेहरे और हाथों पर दाने और घाव हो सकते हैं, जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकते हैं।

Read Also:- विश्वभर में Monkeypox का बढ़ा खतरा, WHO ने कहा- ‘वैश्विक स्तर पर फैल सकती है बीमारी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *