Advertisement

मनीष सिसोदिया लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बोले- जिसने किसानों की हत्या की उसको गिरफ्तार करो

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। घटना के बाद पूरा विपक्ष राज्य की योगी सरकार पर हमलावर है।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी के तले रौंदा: सिसोदिया

इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे देश और दुनिया ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी के तले रौंदा है, उनकी हत्या की है। लेकिन बेशर्मी से योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगल राज बना दिया है और पूरे प्रदेश को अराजकता के माहौल में झोंक रखा है। इनके लिए न किसान कुछ हैं, न आम आदमी कुछ हैं, न जनता कुछ है।

केंद्र की बीजेपी की सरकार कुल मिलाकर अपने नेता और उनके बेटे को बचाने में लगी: उपमुख्यमंत्री

आगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले कि उनको केवल और केवल अपने नेताओं को बचाना है और सारी की सारी भारतीय जनता पार्टी, योगी जी की सरकार और केंद्र की बीजेपी की सरकार कुल मिलाकर अपने नेता और उनके बेटे को बचाने में लगी हुई है। अब तक न तो उसको गिरफ्तार किया गया है, न उसके खिलाफ कोई कार्रवाही की गई है, न मंत्री जी के खिलाफ कारवाई की गई है। हमारी मांग है कि तुरंत उनके बेटे को, उस हत्यारे बेटे को जिसने किसानों की हत्या की है, उसको गिरफ्तार किया जाए और साथ-साथ में मंत्री जी, क्योंकि वे पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनको पद से हटाया जाए अगर भारतीय जनता पार्टी को किसानों की और देश के लोगों की जरा भी चिंता है।

पूरे के पूरे उत्तर प्रदेश को अराजकता के माहौल में झोंक करके सरकार नहीं चल सकती: मनीष सिसोदिया

आगे उन्होनें कहा कि पूरे के पूरे उत्तर प्रदेश को अराजकता के माहौल में झोंक करके सरकार नहीं चल सकती है। अगर विपक्ष के नेता वहां जाना चाह रहे हैं, संजय सिंह जी हमारे सांसद हैं, अगर पीड़ित परिवारों के साथ सांत्वना देने रात को वहां जा रहे हैं, क्यों रोक दिया उनको? वहां उन्होंने क्या बिगाड़ा है? जिनको रात के ढाई बजे से ही गिरफ्तार करके रखा हुआ है। बाकी विपक्ष के नेताओं को भी नहीं जाने दे रहे हैं। तो क्या उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी लगा दी है? लोगों की हत्या हो रही है, मंत्रियों के बेटे लोगों की हत्या कर रहे हैं और योगी सरकार इमरजेंसी लगा कर विपक्ष के नेताओं को रोक रही है। विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, ये कैसी सरकार है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *