Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रान्ति पर अपने प्रियजनों को ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

Share

 मकर संक्रान्ति पर सूर्य देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति के दिन से खरमास खत्म होता हैं । मकर संक्रान्ति के दिन शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

 मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में गंगा स्नान और दान करने से व्यक्ति के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं । मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को संदेश भेज सकते है ।  

1.चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ,
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति !

2. हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

3. तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नए साल का पहला त्योहार

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

4. हवाओं के साथ अरमान भेजा है
खुशियों भरा पैगाम भेजा है
फुरसत में कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको मकर संक्रांति का पैगाम भेजा है।
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

5. सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

6. तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *