Advertisement

साइरस की मर्सिडीज की फोरेंसिक रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे, Cyrus Mistry की मौत के राज से उठा पर्दा जानें

Share
Advertisement

साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry)  की मौत के पीछे  कहीं न कहीं उनकी कार की Design जिम्मेदार थी। इसी कार ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया है। आपको बता दें कि ये मामला अहमदाबाद हाईवे पर सूर्या नदी के पुल के पास हुई थी। मामला  हाई प्रोफाईल होने के कारण इस घटना के अगले दिन  से ही जांच चल रही है। आज हम आपको उसी के विषय में आपको बताएंगे।

Advertisement

जांच में हुए बड़े खुलासे

जांच टीम के मुताबिक  साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार के सभी सेफ्टी फंक्शन ठीक तरह से काम कर रहे थे। हादसे के समय एयरबैग भी खुले, लेकिन सीट बेल्ट न लगाने की लापरवाही के चलते  साइरस के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आ गई थी। उसी ने इनको मौत के घाट उतार दिया।  यही उनकी मौत की वजह बनीं। IT खड़गपुर की सात मेंबर्स वाली फोरेंसिक टीम में दो PhD स्कॉलर, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियर, क्रैश इन्वेस्टिगेशन के अनुभवी प्रोफेशनल्स और सिम्युलेशन में स्पेशलाइजेशन रखने वाले एक-एक मेंबर शामिल हैं। सेव लाइफ फाउंडेशन ने इस टीम को साइरस की कार के एक्सीडेंट की जांच के लिए नियुक्त किया है। बताया ये भी जा रहा कार डिवाइडर से टकरा गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें