Advertisement

Maharajganj: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Share
Advertisement

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या के साथ साथ महराजगंज जनपद की भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हर आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है इसके साथ ही आप तस्वीरों में देख सकते हैं की यहां पर पुलिस और एसएसबी जवानों द्वारा ड्रोन कैमरो से निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा सीमा पर पेट्रोलिंग की जा रही है और संदिग्धों पर निगरानी हेतु चौकसी बढ़ा दी गई है साथ ही हर आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की पहचान होने के बाद ही उन्हें नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Advertisement

तस्वीरों में आप देख सकते है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी तेज की जा रही है। भारत नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी पुलिस के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है । अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार पर पहुँचने वाले वाहनों व संदिग्धों की सघन तलाशी की जा रही है। साथ ही आपको बता दे की महराजगंज का 84 किलोमीटर का सीमावर्ती क्षेत्र भारत नेपाल के कई नाकों और पगडंडियों से जुड़ा हुआ है जहां से घुसपैठ करने वाले लोगों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड़पर है।

(महाराजगंज से अजय जयसवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Whatsapp में आ रहा मजेदार फीचर, कई रंगो में चेंज कर सकेंगे ऐप का इंटरफेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें