LPG Price Today: आम आदमी को नए साल पर महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दामों में हुआ इजाफा

LPG Price Today: आज 1 जनवरी यानि नए साल के दिन आम लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां शभर में आज से गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है. रविवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है. आज से कॉमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. हालांकि, इसमें थोड़ी राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
आम आदमी को नए साल पर महंगाई का झटका
आज भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत स्थिर बनी हुई हैं. इस बदलाव के बाद आज से देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है. इसके अलावा अगर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो इसकी कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. आज दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक का इजाफा
आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था. हालांकि, साल 2022 में कुल चार बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.