Advertisement

लवलिना का मेडल वाला पंच: पहली बार ओलंपिक में उतरीं लवलिना; जीता ब्रॉन्ज, लहराया परचम

Lovlina

Share
Advertisement

टोक्यो: पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनीं, 23 साल की भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बावजूद इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। उन्होंने भारत के लिए ब्रॉन्ज पक्का कर लिया है। ऐसा करने वाली वो दूसरी महिला बॉक्सर हैं, इससे पहले 2012 ओलंपिक में मेरीकॉम ने ब्रॉन्ज जीता था।

Advertisement

69 KG वेट कैटेगरी के इस मुकाबले में लवलिना वर्ल्ड नंबर वन तुर्की की बुसेनाज सुरमेली के खिलाफ लड़ रही थीं। जहां उम्र और अनुभव का अंतर साफ नजर आया, लेकिन बुसेनाज को लड़खड़ा देने वाले लवलिना के कुछ मुक्कों ने बता दिया कि अगली बार के लिए उम्मीदें सुनहरी हैं।

कभी डाइट के लिए भी करती थीं संघर्ष लवलिना

असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली लवलिना ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं। लवलिना बॉक्सिंग में आने से पहले किक बॉक्सिंग किया करती थीं। वे किक बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर मेडल जीत चुकी हैं। लवलिना ने अपनी जुड़वा बहनों लीचा और लीमा को देखकर किक बॉक्सिंग करना की शुरूआत की थी और अब बॉक्सिंग में उन्होंने इतिहास रच दिया है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के असम रीजनल सेंटर में सिलेक्शन होने के बाद वे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने लगी थीं। उनकी दोनों बहनें भी किक बॉक्सिंग में नेशनल स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं। लवलिना को बचपन में काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके पिता टिकेन बोरगोहेन की छोटी सी दुकान थी। शुरुआती दौर में लवलिना के पास ट्रैकसूट तक नहीं था। उन्होंने इक्विपमेंट और डाइट के लिए भी काफ़ी संघर्ष किया है।

कहां पिछड़ गई इस बार 

लवलिना और बुसेनाज के बीच अब तक कोई बाउट नहीं हुई थी। बुधवार को इनके बीच पहली भिड़ंत हुई। दोनों ही खिलाड़ियों के पास एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने का अनुभव नहीं था, लेकिन वर्ल्ड नंबर वन बुसेनाज अनुभव में भारी पड़ीं।

Busenaz Sürmeneli

पहले ही राउंड से उन्होंने लवलिना पर बढ़त बना ली। लगातार पंचेज्स से ये अंतर और बढ़ता गया। उधर, शुरुआती बाउट में बुसानेज को परख रही लवलिना ने अटैक करने में देरी कर दी।

लवलिना के पास हाइट एडवांटेज भी था। लवलिना की लंबाई 5 फीट 9.7 इंच है। वहीं, तुर्की की मुक्केबाज की लंबाई 5 फीट, 6.9 इंच। लंबाई में 2.8 इंच की बढ़त की एडवांटेज वो हासिल नहीं कर सकीं।

CM हिमंता बिस्वा सरमा सोनवाल, किरेन रिजिजू ने Koo पर की तारीफ़

किरेन रिजिजू ने की तारीफ, कहा- ‘आपने भारत का गौरवान्वित किया है’

सर्बानंद सोनोवाल ने लवलिना के लिए कू पर लिखा प्यारा संदेश

सर्बानंद सोनोवाल ने लवलिना को मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘लवलिना के जोरदार मुक्कों के कारण उन्होंने जीत का रास्ता बनाया। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश का नाम रौशन किया और युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं।’

“मैं आशा करता हूं कि आप और ज्यादा पाएं।”

कॉपी- आरती अग्रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *